मानपुर में दो पक्षों के बीच विवाद व मारपीट,

 मानपुर में दो पक्षों के बीच विवाद व मारपीट,

मानपुर में दो पक्षों के बीच विवाद व मारपीट, कई घायल पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


बलिया(राष्ट्र की संपत्ति)



बुधवार की शाम ग्राम मानपुर स्थित नट बस्ती में नट समुदाय हरिजन के दो पक्षों के बीच अचानक विवाद उभर आया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजवाया। चिकित्सकों के अनुसार कुछ घायलों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज वाराणसी में जारी है।

घटना के संबंध में वादी द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियुक्तगणों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपी कानून की गिरफ्त में होंगे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांव में तनाव की स्थिति न बने, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सतत निगरानी की जा रही है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की जानकारी तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएं।

घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, जबकि पुलिस प्रशासन का दावा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

Post a Comment

0 Comments