नजमा वारसी (90) पत्नी स्व. अब्दुल मुगनी (हकीम जी) का इंतिक़ाल दिल्ली में


नजमा वारसी (90) पत्नी स्व. अब्दुल मुगनी (हकीम जी) का इंतिक़ाल दिल्ली में


सुखपुरा बलिया । कस्बा निवासी डॉ. राजू वारसी की माता नजमा वारसी (90) पत्नी स्व. अब्दुल मुगनी (हकीम जी) का इंतिक़ाल दिल्ली में इलाज के दौरान हो गया। दिल्ली से उनका मय्यत बुधवार करीब दस बजे उनके पैतृक गांव सुखपुरा पहुंचा, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।

उनके इंतिक़ाल की ख़बर मिलते ही क्षेत्र में ग़म का माहौल छा गया और लोग उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर परिजनों के प्रति ताज़ियतनामा पेश करते हुए गहरी रंजिश और अफ़सोस का इज़हार करते रहे।

नजमा वारसी स्थानीय समाज में अपनी सरलता, ख़ुलूस और मिलनसार तबीयत के लिए जानी जाती थीं। परिजनों के अनुसार वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं और इलाज के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन और परिचित उन्हें एक ऐसी शख्सियत बताते हैं जिन्होंने हमेशा इंसानियत और ख़िदमत को तरजीह दी।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानीश आज़ाद अंसारी, नितेश सिंह, बृजनाथ सिंह, जनार्दन उपाध्याय, प्रमोद सिंह, प्रतुल ओझा, समरेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, एबरार, इश्तियाक अहमद, जयराम, डॉ. कलीम वारसी, जावेद कमर ख़ां, मेराज अहमद सहित अनेक लोग शामिल रहे।

सभी ने कहा कि नजमा वारसी के निधन से क्षेत्र ने एक सम्मानित एवं ममतामयी शख्सियत को खो दिया है। उनके जाने का सदमा लंबे समय तक महसूस किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments