एंटी रोमियो अभियान के तहत संदिग्धों की चेकिंग, हिदायत देकर छोड़ा गया
चितबड़ागांव, बलिया।
आज दिनांक 09 दिसंबर 2025 को चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में एंटी रोमियो अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा मनचलों पर प्रभावी नियंत्रण रखना रहा।
एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम में SI श्री फूलचंद्र यादव, महिला कांस्टेबल सरिता पटेल, HG अंजू देवी सहित पुलिस बल मौजूद रहा। टीम ने बारिया पोखरा, शिव मंदिर परिसर, सब्जी मंडी तिराहा, SBI बैंक, बड़ौदा बैंक ऑफ इंडिया तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के आसपास सक्रिय रूप से गश्त किया।
गश्त के दौरान टीम ने संदिग्ध रूप से घूम रहे कई युवकों से पूछताछ की, उनके परिचय की सत्यता की जांच की तथा बिना वजह सार्वजनिक स्थलों पर समय बिताने वालों को आवश्यक हिदायतें दीं। पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि महिला सुरक्षा से समझौता करने वाले किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं पाई गई। सभी व्यक्तियों को उचित समझाइश देकर छोड़ दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि जनपद में एंटी रोमियो अभियान निरंतर चलाया जा रहा है और छात्राओं, महिलाओं तथा आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है


0 Comments