सुल्तानपुर में 145 लाभार्थियों को मिले सहायक उपकरण, एलिमको व आसरा बलिया की बड़ी पहल
सुखपुरा (बलिया)।
विकास खण्ड बेरुआरबारी के ग्राम सभा सुल्तानपुर में बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत आसरा बलिया एवं इसकी सहयोगी संस्था एलिमको कानपुर द्वारा पूर्व में किए गए परीक्षण के आधार पर दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों हेतु सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 145 लाभार्थियों को लगभग 14 लाख रुपये मूल्य के विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान किए गए।
वितरित की गई सामग्री में कमर बेल्ट, कान की मशीन, व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, चलने की छड़ी सहित कई प्रकार के सहयोगी उपकरण शामिल रहे, जिनसे लाभार्थियों के दैनिक जीवन में सुविधा बढ़ेगी। कार्यक्रम का नेतृत्व टी.डी. कॉलेज बलिया के छात्रसंघ महामंत्री अमित सिंह (छोटू) ने किया, जबकि युवा भाजपा नेता उत्कर्ष सिंह का विशेष सहयोग रहा।
अंत में कार्यक्रम आयोजक अमित सिंह ने सभी अतिथियों, सहयोगियों तथा संस्था सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम ने ग्राम क्षेत्र में सामाजिक संवेदनशीलता और सहयोग की एक मिसाल पेश की।



0 Comments