उत्कृष्ट कार्य के लिए प्राथमिक विद्यालय सिधौली के बीएलओ जयनंद कुमार को जिलाधिकारी ने दिया प्रशस्ति पत्
बलिया।
जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय सिधौली में तैनात बीएलओ जयनंद कुमार को उनके उल्लेखनीय एवं जिम्मेदाराना कार्य के लिए जिलाधिकारी बलिया द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
मतदाता पुनरीक्षण के दौरान जयनंद कुमार ने अपने बूथ क्षेत्र में घर-घर जाकर सत्यापन किया, नए फ़ॉर्म भरवाए, पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ने तथा आवश्यक संशोधन कराने का कार्य समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया। अधिकारियों का कहना है कि जयनंद कुमार की कार्यशैली अत्यंत अनुकरणीय रही और उन्होंने पूरे अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। उनकी मेहनत और समर्पण की बदौलत बूथ क्षेत्र में पुनरीक्षण कार्य समय से पहले पूर्ण हुआ।
सम्मान प्राप्त करने के बाद जयनंद कुमार ने बताया कि यह पुरस्कार उनके लिए प्रेरणा का कार्य करेगा और आगे भी वे पूरी निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करते रहेंगे।
बेल्थरारोड, थाना भीमपुरा, ग्राम सिधौली, प्राथमिक विद्यालय सिधौली
जिलाधिकारी द्वारा दिया गया यह प्रशस्ति पत्र न केवल जयनंद कुमार की लगन और कार्यशैली का सम्मान है, बल्कि जिले के अन्य बीएलओ और चुनावकर्मियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। प्रशासन का उद्देश्य है कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक कर्मचारी को प्रोत्साहित किया जाए, ताकि चुनावी व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बनाया जा सके।



0 Comments