मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सम्पन्न

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सम्पन्न

सर्किट हाउस आज़मगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सम्पन्न

आज़मगढ़


उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  की गरिमामयी उपस्थिति में आज आज़मगढ़ स्थित सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस उच्च स्तरीय बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मंत्रीगण, क्षेत्रीय विधायकगण, पूर्व विधायक तथा जिला अध्यक्ष सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रही विकास योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति की व्यापक समीक्षा करना रहा।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है और विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से पात्र लोगों तक पहुँचे और हर स्तर पर पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उन्होंने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए कठोर और प्रभावी कार्रवाई करने पर बल दिया।

बैठक के दौरान मंत्रीगण एवं विधायकगण ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं तथा आवश्यक विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। जिले में सड़क निर्माण, चिकित्सा सेवाओं के विस्तार, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, सिंचाई व्यवस्था एवं बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने जैसे विषयों पर विशेष रूप से विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से जिले के सभी विकास कार्यों को नई गति और मजबूती मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी दिनों में आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश के सबसे तेज़ी से विकसित होने वाले जिलों में शामिल होगा।

समग्र रूप से यह बैठक जनहित, सुशासन और विकास को नई दिशा प्रदान करने वाली साबित हुई।

इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ नेतागण परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी आनंद स्वरूप शुक्ला केतकी सिंह छोटू राम जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा सहित दर्जनों नेता का उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments