मतदाता बनना आवश्यक
सुखुपुरा बलिया
3 अक्टूबर से अनवरत बरसात आज भी जारी है तथा मौसम विभाग के अनुसार ऐसी स्थिति आगामी दो तीन दिनों तक जारी रहेगी। अतः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यालय वैदिक बाल विद्यालय पर कल 5अक्टूबर को होने वाली बैठक प्रदेश अध्यक्ष के परामर्श से स्थगित किया जाता है,MLC चुनाव का मतदाता बनने वाला फार्म आपको उपलब्ध करा दिया गया है। आशा है आप अपने सभी सदस्यों को फार्म भरने हेतु कार्य शुरू कर दिए होंगे, अगर किसी को मतदाता फार्म प्राप्त नहीं हुआ है तो जिला कार्यालय से फार्म ले कर भरवा कर ब्लॉक कार्यालय पर जमा करा दे, चुनाव में जीत के लिए अधिक से अधिक मतदाता बनना आवश्यक है। आपका विजय कुमार सिंह,(उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ)I

0 Comments