भाऊपुर पंचायत भवन में चोरी, कंप्यूटर सहित सभी उपकरण गायब
नगरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के भाऊपुर गांव स्थित पंचायत भवन में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर कंप्यूटर समेत अन्य जरूरी उपकरणों की चोरी कर ली। रविवार की सुबह जब ग्राम पंचायत कर्मी भवन पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा देख हड़कंप मच गया। अंदर जाकर देखने पर पाया गया कि पंचायत भवन में रखा कंप्यूटर, प्रिंटर, इनवर्टर, बैटरी, पंखा सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान गायब है।
घटना की सूचना तुरंत ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव को दी गई। दोनों मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर स्थिति का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना नगरा थाने में दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
पुलिस का कहना है कि चोरी किस समय और किन लोगों द्वारा की गई, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। ग्रामवासियों ने बताया कि पंचायत भवन में पहले भी कई बार संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी गई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर चोरी गए सामान की बरामदगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

0 Comments