शनिवार की रात्रि चोरी
शनिवार की रात्रि भडीकरा गांव निवासिनी गायत्री वर्मा पत्नी भारत वर्मा अपने परिवार और बच्चों के साथ खाना खाकर सो गयी सुबह में उठी तो देखी की पीछे का दरवाजा टूटा हुआ है तो गायत्री वर्मा के होश उड़ गए लेकिन किसी तरह से संभालते हुए इसकी सूचना 112 नंबर को दिया 112 नंबर मौके पर पहुंची और पड़ताल किया घर से 200 मीटर दूर पर टूटा हुआ बॉक्स और अटैची मिला गायत्री वर्मा ने अपने आवेदन पत्र में कहा है कि ₹20000 नगर और छ थान सोने का आभूषण चोर उठा ले गए हैं गायत्री वर्मा की लड़की अंशु वर्मा की शादी 5 मई को निश्चित हुआ था लड़की की शादी के लिए गायत्री के द्वारा हर सामान धीरे-धीरे इकट्ठा किया जा रहा था की शादी लड़की की धूमधाम से किया जाए लेकिन गायत्री के अरमान पर पानी फिर गया और अरमान धारा का धरा रह गया चोरी की सूचना थाने पर दी गई है
0 Comments