31 दिसम्बर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित

  शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए 31 दिसम्बर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया है

आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ती एवं सहायिका लाभार्थियों को ड्राई राशन का वितरण और वजन आदि करते है
ऑगनवाडी के  बच्चों की 14 जनवरी तक अवकाश

बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश

यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी के0 एम0 पाण्डेय ने देते हुए बताया कि इस अवकाश अवधि में ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी ऑगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका द्वारा लाभार्थियों को ड्राई राशन (टी0एच0आर0) का वितरण, वजन, गृह भ्रमण, पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन, वी०एच०एस०एन०डी० सत्र एवं आर०बी०एस०के० टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य जाँच व संदर्भन के साथ-साथ अन्य शासकीय/विभागीय कार्य नियमित रूप से सम्पादित किया जायेगा। इस अवकाश अवधि में बिना सक्षम स्तर पर अवकाश स्वीकृत कराये ऑगनबाड़ी केन्द्र /मुख्यालय से बाहर नहीं जायेगी।


बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओं द्वारा केन्द्रों का पर्यवेक्षण,अनुश्रवण एवं मूल्यांकन नियमित रूप से किया जायेगा। इस आदेश का अनुपालन कडाई से सुनिश्चित किया जाय। इसमें भी किसी प्रकार की शिथिलता एवं उदासीनता न बरती जाय।

Post a Comment

0 Comments