रिजल्ट और स्वास्थ्य परीक्षण

 सुखपुरा, बलिया। ए. एस. एम. कॉन्वेंट स्कूल सुखपुरा में बच्चों को अर्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट और स्वास्थ्य परीक्षण का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः नर्सरी से आरूश गुप्ता, आरूश सिंह एवं दीप्ति, एल.के.जी. से अभिराज सिंह व अनुराग चौहान, आयुष व अक्षिता,एवं रौनक कुमार गुप्ता, कक्षा यू.के.जी. से शाम्भवी शुक्ला, अर्पिता यादव, अभय प्रताप व आराध्या कुशवाहा एवं शानवी सिंह, कक्षा एक अभिज्ञान पाण्डेय, उमरा कमर एवं सोमनाथ सिंह, कक्षा दो से अक्षया सिंह, अभय भारती एवं अनीश कुमार गुप्ता, कक्षा तीन  से गुलशन, अंशिका एवं स्वाति, कक्षा चार से अभिनव मिश्रा, शौर्य सिंह एवं शुभम भारती, कक्षा पाँच से पलक वर्मा, सृष्टि एवं अर्किता यादव, कक्षा छ: से अगम्या उपाध्याय, गोल्डी यादव एवं अनुष्का सिंह चौहान, कक्षा सात से शिवानी वर्मा, सबक परवीन एवं सिद्धि व तृषा, कक्षा आठ से रिधि पाण्डेय, साहिस्ता एवं कीर्तिका शर्मा, कक्षा नौ से आयुष, अंशिका यादव एवं शिवांश पाण्डेय, कक्षा दस से आराध्या सिंह, श्रेयांश चौबे एवं  जैस्मिन परवीन, कक्षा ग्यारह से शुभम वर्मा, अंशिका यादव एवं राहुल गुप्ता और कक्षा बारह से श्रुति यादव, श्रेया सिंह एवं  शिल्पा मिश्रा रहे।




इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अविभावकों से कहा कि शिक्षक-अभिभावक बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चे की शैक्षणिक प्रगति और व्यवहार पर बात करना, उसकी ताकत और कमजोरियों को समझना और घर पर कैसे मदद की जा सकती है, इस पर सुझाव देना है। यह बैठक बच्चे की सफलता के लिए माता-पिता और शिक्षकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देती है। उन्होंने बच्चों के समग्र विकास के लिए अभिभावकों को शिक्षक-अभिभावक बैठक अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिए कहा।


विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार पाण्डेय ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चे की शैक्षणिक और पाठ्येतर गतिविधियों में उसकी प्रगति पर शिक्षकों के साथ चर्चा करें।

बच्चे की किसी भी चुनौती या कमजोरी पर बात करें और मिलकर समाधान खोजें। यह सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा हर दिन स्कूल आए और समय पर पहुँचे। घर पर उसके सीखने के माहौल को बेहतर बनाने के तरीके खोजें। हमारा लक्ष्य है कि हम एक साथ मिलकर बच्चों को उनके जीवन में सफल होने में मदद करें। आपकी सक्रिय भागीदारी ही इसे संभव बना सकती है। 


इस अवसर पर अरविंद श्रीवास्तव, प्रकाश कुमार सिंह, एस.पी.एन. तिवारी, टी.के.सिंह, रोहित सिंह, एस.डी. पाण्डेय, विजय कुमार चौहान, आनंद ओझा, विशाल गुप्ता, आशीष यादव, ऋषिकांत यादव, पवनेश पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, प्रवीण यादव, सुधील यादव, सोनू गुप्ता, सोनू यादव, मणिशंकर पाण्डेय, पवन कुमार सिंह, अजीत पाण्डेय, राजीव वर्मा, सुशील उपाध्याय (पी टी आई), सिंटू सिंह, पंकज सिंह, तौहीद, निर्भय कुमार पाण्डेय, इन्द्र भूषण पाण्डेय, आलिया जहांगीर, शारदा सिंह, वंदना शर्मा, स्नेहा वर्मा, डेजी सिंह, प्रियांशु गुप्ता, रिंकू सिंह, नीलप्रभा सिंह, श्वेता सपना सिंह, रुकसाना बेगम, चंद्रकला शर्मा, स्नेहा वर्मा, श्वेता कुमारी, आकांक्षा सिंह, आँचल सिंह, अंजली कुमारी, अंजली शुक्ला, मेधा शुक्ला, मीना शुक्ला, प्रीति तिवारी, कंचन सिंह, आशा यादव, ममता यादव, संगीता यादव, विनीता वर्मा, पूजा यादव, वंदना गुप्ता, अंकिता यादव, रौशनी गुप्ता एवं विद्यालय के अन्य कर्मचारी सहित बहुत से अभिभावक उपस्थित  रहे।

Post a Comment

0 Comments