राइस मिलों को बहुत बड़ी रियायत
सुखपुरा (बलिया)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चावल मिलरो को बड़ी राहत देते हुए नांन हाइब्रिड धान कुटाई में एक फीसदी की रिकवरी छूट देने की घोषणा की है। जिससे पहले एक कुंतल धान की कुटाई में राइस मिलों को 67% चावल देने पड़ते थे। इस तरह से अब 66% चावल रिकवरी देने होंगे । इससे राइस मिलों को बहुत बड़ी रियायत मिली है ।सरकार की इस रियायत का उत्तर प्रदेश राइस मिल्स एसोसिएशन ने स्वागत किया है। बुधवार को आर्यन इण्टर प्राईजेज सुखपुरा राइस मिल पर एक आवश्यक बैठक उत्तर प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के जिला महामंत्री संतोष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राइस मीलरो को धान कुटाई में एक फीसदी की छूट मिलने से राइस मिलों को बहुत बड़ी राहत मिली है। सभी ने एक स्वर से उनका आभार जताया है उन्होंने कहा कि इससे अन्नदाता किसानों और राइस मिलर्स को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही रोजगार और निवेश में बढ़ोतरी भी होगी। पिछले कुछ वर्षों से किसानों द्वारा हाईब्रिड धान की खेती की जा रही है।जिसमें चावल रिकवरी मात्र 60-62फीसदी चावल आता है जिससे राइस मिलों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है ऐसी परिस्थितियों में सरकार द्वारा एक फीसदी का छुट देना बहुत बड़ी राहत है ।इस मौके पर संगठन के राजेश सिंह, सुरेश गुप्ता, ध्रुव नारायण सिंह,परमात्मा गुप्ता, राजेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।


0 Comments