मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक
सिकंदरपुर /बलिया
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत थाना सिकंदरपुर क्षेत्र के जल्पा चौक, कस्बा सिकंदरपुर में महिला सशक्तिकरण तथा महिला सुरक्षा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा से संबंधित अधिकारों और समस्याओं के समाधान हेतु जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं और कानूनों की जानकारी दी गई। उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि कठिन परिस्थितियों में धैर्य, विवेक एवं संयम से कार्य करते हुए अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें तथा आवश्यकता पड़ने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर — डायल 112, 1076, 1090, 102, 108 — पर कॉल करके सहायता प्राप्त करें।
इसके साथ ही साइबर अपराध से बचाव के उपायों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। महिलाओं को समझाया गया कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, अनजान कॉल या मैसेज का उत्तर न दें तथा किसी भी प्रकार की ठगी की स्थिति में तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर सूचना दें।


0 Comments