सुखपुरा पुलिस ने स्कूल में छात्रों को नए कानूनों व साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक
सुखपुरा (बलिया)
पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे द्वारा सोमवार को सेंट जेवियर्स स्कूल, धौरहरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को भारत के नए कानूनों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें सुरक्षा, संरक्षा व स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत सरकारी हेल्पलाइन नंबर — 1090 (महिला हेल्पलाइन), 1098 (बाल हेल्पलाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 108 (एंबुलेंस सेवा), 102 (स्वास्थ्य सेवा), 112 (आपातकालीन सेवा) आदि से अवगत कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इन नंबरों की जानकारी प्रत्येक छात्र और नागरिक को होनी चाहिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें। उन्होंने साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की भी जानकारी दी और ऑनलाइन ठगी या धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत सूचना देने की अपील की।
कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।ब प्रभारी निरीक्षक, सुशील कुमार दुबे, थाना सुखपुरा, जनपद बलिया।



0 Comments