गैर इरादतन हत्या प्रकरण में पांच वांछित आरोपी गिरफ्तार,

 चितबड़ागांव पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या प्रकरण में पांच वांछित आरोपी गिरफ्तार, 

एक बाल अपचारी को लिया अभिरक्षा में

घटना में प्रयुक्त तीन डण्डे बरामद


बलिया(राष्ट्र की संपत्ति)

पुलिस अधीक्षक बलिया  ओमवीर सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी)  कृपा शंकर के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चितबड़ागांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्षेत्राधिकारी सदर  राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम ने गैर-इरादतन हत्या से जुड़े मुकदमे के पांच वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तीन अदद डण्डा भी बरामद कर लिया।

घटना 27 नवंबर 2025 की है, जब वादिनी ने थाना चितबड़ागांव में तहरीर देकर बताया कि आपसी रंजिश के चलते प्रतिवादी पक्ष ने उसके पुत्रों पर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डण्डे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 215/25 धारा 115(2), 351(3), 352 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत हुआ था। इलाज के दौरान वादिनी के एक पुत्र की मृत्यु होने पर धारा 191(2) और 105 बीएनएस की वृद्धि की गई।

शुक्रवार को थानाध्यक्ष दिनेश पाठक अपनी टीम के साथ क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों की तलाश में थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नसीरपुर मोड़ के पास से मुकदमे से संबंधित पाँच अभियुक्तों—

रोहित राजभर उर्फ बबलू (20 वर्ष), गोविन्द राजभर (19), बनारसी (58), मुन्ना राजभर (42), सूरज राजभर (20), निवासी नगपुरा—को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

अभियुक्तों व बाल अपचारी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो डण्डे बरामद किए गए। सभी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, उ.नि. मनोज कुमार यादव, उ.नि. अतुल कुमार, हे.का. मुनीब यादव, हे.का. जयप्रकाश चौहान, का. मनीष यादव, का. श्रीकांत सोनी, का. राजेश कुमार — थाना चितबड़ागांव, जनपद बलिया।

Post a Comment

0 Comments