शहर कोतवाली पुलिस द्वारा बोलेरो वाहन से 06 मवेशी बरामद, वाहन स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गाड़ी सीज
बलिया(राष्ट्र की संपत्ति)
शहर कोतवाली पुलिस द्वारा पशु तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 18.08.2025 को देर शाम परमंदापुर के पास चेकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कुल 06 मवेशी (गाय-बैल) बरामद किए गए। मौके पर वाहन का ई-चालान एप पर सत्यापन किया गया तो वाहन स्वामी का नाम रंजीत कुमार यादव पुत्र शिवनाथ यादव निवासी भरतपुरा थाना सुखपुरा, बलिया अंकित पाया गया। बरामदगी के आधार पर वाहन स्वामी के विरुद्ध पशु तस्करी से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वाहन को सीज किया गया है। बरामद मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में पशु तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान लगातार जारी है।
0 Comments