मसाल जुलूस और सार्वजनिक सभा का होगा आयोजन
सुखपुरा में शहीद दिवस की तैयारियां तेज, मसाल जुलूस और सार्वजनिक सभा का होगा आयोजन
सुखपुरा (बलिया)।
शहीद स्मारक समिति सुखपुरा की आम बैठक बुधवार को कस्बे के संत यतीनाथ मंदिर परिसर में समिति के अध्यक्ष समरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 23 अगस्त को शहीद दिवस धूमधाम और शहीदों की गरिमा के अनुरूप मनाया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत 22 अगस्त की शाम 6:00 बजे प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नंबर दो से एक विशाल मसाल जुलूस निकाला जाएगा, जो सुखपुरा चौराहा होते हुए शहीद स्मारक पर जाकर संपन्न होगा।
अगले दिन 23 अगस्त की सुबह 9:00 बजे झंडा तोलन होगा। इसके बाद शहीद स्मारक पुस्तकालय एवं वाचनालय पर सुबह 9:30 बजे से सार्वजनिक सभा आयोजित की जाएगी।
बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
इस दौरान मुख्य रूप से जनार्दन उपाध्याय, संता कुमार सिंह, बसंत सिंह, नितेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह बुचू, अशोक यादव, अख्तर अली, हलचल सिंह, अंकित तिवारी, नीरज कुमार, मेराज अहमद, छोटू तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 Comments