गला रेत कर हत्या

 कुशीनगर/रामकोला(राष्ट्र की संपत्ति)

रामकोला थाना क्षेत्र में राजपुर गांव जाने वाली मार्ग पर मंगलवार को सुबह पुलिया के नीचे एक 35 वर्षीय युवक गंभीर हालत में मिला, जिसका गला रेता गया था। पैर और हाथ की नस को धारदार हथियार से काटा गया था। ग्रामीणों की सूचना पर जिसकी सूचना पर रामकोला पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई है। समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुसम्हा टोला रगड़गंज पुल के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा से एक किलोमीटर दूर राजपुर जाने वाली मार्ग पर पुलिया के नीचे एक 35 वर्षीय युवक मंगलवार को सुबह गंभीर हाल में पड़ा था। उसका गला रेता गया गया था। बाएं पैर और बाये हाथ की नस को धारदार हथियार से काट दिया था। ग्रामीण करीब पहुंचे तो उसे जिंदा देख पुलिस को तत्काल सूचना दी। वह कोशिश के बाद भी बोल नहीं पा रहा था। रामकोला थानाध्यक्ष राज प्रकाश सिंह के निर्देश पर मौके पर रगड़गंज चौकी इंचार्ज बृजेंद्र कुमार सिंह पहुंचे। एम्बुलेंस से मथौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल पडरौना के लिए रेफर कर दिया।पडरौना से डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। रामकोला तनाव के कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार और प्रशांत यादव गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए एम्बुलेंस से इलाज कराने के लिए ले जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments