बलिया बलिदान दिवस पर सेनानी पं. वृंदावन मिश्रा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित
सुखपुरा/बलिया (राष्ट्र की संपत्ति)
बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर मंगलवार को वृंदावन शिक्षण संस्थान परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित वृंदावन मिश्रा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुई। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कविताएँ और लघु नाटक प्रस्तुत कर शहीदों को नमन किया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा।
समारोह को संबोधित करते हुए लोकतंत्र सेनानी पं. द्विजेंद्र मिश्रा ने कहा कि भारत को ‘सोने की चिड़िया’ बनाने का सपना हमारे पूर्वजों ने देखा था और उसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी कुर्बानी के कारण ही आज हम स्वतंत्र वातावरण में सांस ले पा रहे हैं। आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है।
इस अवसर पर पुष्प अर्पित करने वालों में डॉ. श्यामनंदन मिश्रा, मनोज यादव, अक्षय, शैलेश, सनी, शिव शंकर, सीमा राय, राजकुमारी तिवारी, मीना शुक्ला सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
0 Comments