सिकन्दरपुर तहसील में हुआ वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

 

सिकन्दरपुर तहसील में हुआ वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश
तहसील क्षेत्र में रोपे गए 25 हजार पौधे, गांव-गांव और नगर पंचायतों में चला अभियान

सिकन्दरपुर /बलिया(राष्ट्र की संपत्ति)


पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को सिकन्दरपुर तहसील परिसर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार, तहसीलदार प्रवीण कुमार सिंह, नायब तहसीलदार राजेश कुमार, सी.पी. यादव सहित समस्त कानूनगो और लेखपालों ने सहभागिता निभाई। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर तहसील परिसर में दर्जनों पौधे रोपे।


इस दौरान अधिकारियों ने आम जनमानस से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आए, अधिक से अधिक पौधे लगाए और उनकी देखभाल कर एक हरित और स्वच्छ भविष्य की नींव रखें। उपजिलाधिकारी ने कहा कि वृक्ष जहां जीवनदायिनी वायु प्रदान करते हैं, वहीं जल संरक्षण और भूमि की उर्वरता में भी सहायक होते हैं। उन्होंने इसे "भविष्य की पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ा उपहार" बताया।

कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करेंगे, बल्कि अन्य लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करेंगे।

इसके अतिरिक्त तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों और नगर पंचायतों में भी वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत कुल 25,000 पौधे रोपे गए। इस पहल को लेकर ग्रामीणों और नगरवासियों में भी उत्साह देखा गया।

इस सामूहिक प्रयास ने न केवल पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता दिखाई, बल्कि जनभागीदारी के ज़रिये प्रकृति संरक्षण का एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया।

Post a Comment

0 Comments