पीएम श्री कन्या प्राथमिक विद्यालय बनहरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापक जयप्रकाश राय के नेतृत्व में लगाया गया दो दर्जन से अधिक पौधा
बनहरा (बलिया)।
पीएम श्री कन्या प्राथमिक विद्यालय, बनहरा के प्रांगण में मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश राय ने किया।
विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के दो दर्जन से अधिक पौधे लगाए गए। साथ ही सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पौधों की देखभाल एवं सुरक्षा का संकल्प भी लिया। प्रधानाध्यापक श्री राय ने अपने संबोधन में वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की आवश्यकता है कि हर व्यक्ति एक पौधा लगाए और उसका संरक्षण सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर डॉ. अश्वनी राय, विजय कुमार भारती, नवीन कुमार, आरती कश्यप, अनुपमा, श्रीमती संगीता राय एवं सुमन गुप्ता सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से इस अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने भविष्य में और अधिक पौधारोपण करने का संकल्प लिया।
0 Comments