गांगी नदी में महिला का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका में पति फरार
गांगी नदी किनारे महिला का शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़ और मौके पर पहुंची पुलिस टीम
आजमगढ़/देवगांव/लखनऊ उत्तरप्रदेश
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कपसेठा गांव में बुधवार तड़के गांगी नदी में एक 37 वर्षीय महिला का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान चेवार पूरब बनवासी बस्ती निवासी प्रनिला पत्नी भानु के रूप में हुई है, जो दो दिन पहले अपने घर से लापता थी। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस हत्या या यौन उत्पीड़न की आशंका जता रही है।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी भूपेश पांडेय, कोतवाल विमल प्रकाश राय, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची और गहन छानबीन शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि होगी। इस घटना के बाद से मृतका का पति भानु फरार है, जिससे उस पर संदेह और गहरा गया है। पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
मृतका की दो मासूम बेटियां (5 और 6 वर्ष) हैं। उसका मायका पास के बर्दिया गांव (जौनपुर) में है। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतका के ससुर रामलाल पहुंचे, जहां परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है।
0 Comments