बेरूआरबारी ब्लॉक के मुख्य गेट की अनदेखी!

 

बेरूआरबारी ब्लॉक के मुख्य गेट की अनदेखी!

जननायक चंद्रशेखर के नाम से हटे तीन अक्षर, बेरूआरबारी ब्लॉक के मुख्य गेट की अनदेखी!


सुखपुरा /बलिया(राष्ट्र की संपत्ति)

बलिया जनपद ही नहीं, पूरे पूर्वांचल की शान रहे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चंद्रशेखर के नाम पर बने बोर्ड से तीन महत्वपूर्ण अक्षर लंबे समय से गायब हैं, और यह विडंबना है कि अब तक किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। यह बोर्ड बेरूआरबारी ब्लॉक मुख्यालय के द्वितीय प्रवेश द्वार पर लगा हुआ है, लेकिन अब यह अधूरा नाम केवल एक स्मृति बनकर रह गया है।


गौरतलब है कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह (अनु जी) के कार्यकाल में इस द्वार का निर्माण कराया गया था और पूरे प्रांगण का सुंदर रूपांतरण हुआ था। उस समय बेरूआरबारी ब्लॉक मुख्यालय को जनपद के सर्वाधिक आकर्षक ब्लॉकों में गिना जाने लगा था। आज भी उसका सौंदर्य बरकरार है, लेकिन जननायक के नाम की यह अनदेखी गंभीर सवाल खड़े करती है।


हैरानी की बात यह है कि हाल ही में देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पूरे सम्मान के साथ मनाई गई, नेताओं ने मंच से उनकी विचारधारा और योगदान को याद किया — लेकिन उसी जनपद के इस ब्लॉक पर उनके नाम से गायब तीन अक्षर किसी ने नहीं देखे!


जब इस मुद्दे पर खंड विकास अधिकारी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि, “गेट पर से जो अक्षर गायब हैं, उन्हें जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू की जा रही है।”


अब देखना यह होगा कि क्या इस गौरवशाली नाम को उसका पूरा सम्मान लौटाया जाएगा, या फिर यह उदासीनता यूं ही जारी रहेगी।


 ब्लॉक मुख्यालय के द्वितीय द्वार पर अधूरा पड़ा जननायक चंद्रशेखर का नाम)

Post a Comment

0 Comments