पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

 पूर्व मंत्री घूरा राम की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित


सपा विधायक बोले – दलितों, वंचितों के मसीहा थे स्व. घूरा राम



बलिया(राष्ट्र की संपत्ति)



समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री स्वर्गीय घूरा राम की पांचवीं पुण्यतिथि बुधवार को रसड़ा स्थित श्री सहदेव पौधरिया अंबेडकर सेवा संस्थान मंदा में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

सभा को संबोधित करते हुए सिकंदरपुर के सपा विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने स्व. घूरा राम को पूर्वांचल के दलित, शोषित, वंचित एवं पिछड़े वर्गों की आवाज बताया। उन्होंने कहा घूरा राम हमेशा अन्याय के खिलाफ खड़े रहे। उन्होंने दलितों और गरीबों के बच्चों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कई विद्यालयों की स्थापना करवाई। समाज के लिए उनका योगदान अमूल्य है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री के पुत्र व समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ. अनुराग गर्ग संतोष, चिलकहर के ब्लॉक प्रमुख आदित्य गर्ग सूर्यकांत, लालमुनी देवी, अभय कौशल प्रधान, मिठाई लाल भारती, अल्ताफ अंसारी, रामेश्वर पांडेय, महेंद्र राजभर, जावेद अंसारी, कमलेश भारती, मंटू कुमार, रवींद्र यादव, उत्तीर्ण पांडेय, बबलू अंसारी, अशोक साहनी, उर्मिला देवी, संजय भारती, अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर सोमनाथ कौशल ने किया।

Post a Comment

0 Comments