अतीत की मेहनत, वर्तमान की वापसी की दस्तक


अतीत की मेहनत, वर्तमान की वापसी की दस्तक

सिकन्दरपुर विधानसभा की राजनीति में हलचल!

जिला पंचायत वार्ड नंबर 22 में फिर गूंजा नाम — अनन्त मिश्रा


बलिया आजमगढ़ 

अतीत की मेहनत, वर्तमान की वापसी की दस्तक
पिछले जिला पंचायत चुनाव में अनन्त मिश्रा ने समाजवादी पार्टी के तमाम दिग्गजों से ज्यादा पसीना बहाया, लेकिन आरक्षण ने उनके सपनों को ठंडा कर दिया।
इसके बावजूद अनन्त मिश्रा ने हार नहीं मानी। वे लगातार वार्ड नंबर 22 की राजनीति में सक्रिय रहे और आज फिर से वही नाम सियासत की गलियारों में जोरदार तरीके से गूंज रहा है।

🚶‍♂️ जनसंपर्क की नई कहानी
बीते कुछ महीनों से अनन्त मिश्रा की सक्रियता ने लोगों का ध्यान खींचा है।
गांव-गांव घूमना,
स्थानीय मुद्दों को उठाना,
कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर रणनीति बनाना...
इन सबने साफ कर दिया है कि मिश्रा जी अब किसी बड़े ‘तेवर’ वाली वापसी की तैयारी में हैं।

🧭 जनता की नब्ज — ‘तेवर वाला नेता’
वार्ड नंबर 22 के लोग उन्हें ‘तेवर वाला नेता’ कहकर पुकारते हैं।
एक बुजुर्ग मतदाता की जुबान से निकला —
“मिश्रा जी में दम है, बस इस बार तेवर धरातल पर दिखने चाहिए।”
जनता का यह कहना कहीं न कहीं संकेत देता है कि लोग सिर्फ नाम नहीं, काम की राजनीति चाहते हैं।

🔥 क्या इस बार ‘तेवर’ करेगा कमाल?
वार्ड नंबर 22 की राजनीति में सवाल उठने लगे हैं —
क्या इस बार अनन्त मिश्रा अपनी तेवर वाली पहचान को वास्तविक जीत में बदल पाएंगे?
या फिर वे एक बार फिर सिर्फ ‘तेवर वाले नेता’ के नाम से ही जाने जाएंगे?

👉 आगामी कुछ महीने तय करेंगे कि
जिला पंचायत वार्ड नंबर 22 में किसका सिक्का चलेगा,
और क्या अनन्त मिश्रा का नाम राजनीति की नई इबारत लिख देगा

Post a Comment

0 Comments