चाकू से हमला
चाकू से हमला कर युवक को अधमरा किया, वाराणसी रेफर – परिजनों ने दी तहरीर
बलिया (राष्ट्र की संपत्ती)
नरही थाना क्षेत्र के पलियाखास गांव में सोमवार को मनबढ़ युवकों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को पहले नरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से भी स्थिति नाजुक होने पर उसे वाराणसी भेज दिया गया।
घात लगाकर किया हमला
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 12 बजे पलियाखास निवासी 25 वर्षीय विवेक सिंह अपनी मां को दवा दिलाने के लिए गांव में ही एक डॉक्टर के पास गए थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे 8-10 की संख्या में मनबढ़ युवकों ने विवेक को डॉक्टर के क्लिनिक से घसीटकर सड़क पर लाया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया।
बाइक से फरार हुए हमलावर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार बाइक से पहुंचे करीब 10 हमलावर कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि सभी हमलावर बाहरी हैं। घटना की सूचना मिलते ही गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया और बड़ी संख्या में लोग घायल के घर इकट्ठा हो गए।
तहरीर देकर न्याय की मांग
घटना के बाद परिजनों ने नरही थाने में तहरीर देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
0 Comments