छह गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर तालाबंदी
शिक्षा की गुणवत्ता और नियमों के पालन को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) बांसडीह अनूप त्रिपाठी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में संचालित छह गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर तालाबंदी की। यह कार्रवाई पूर्व में जारी चेतावनी और नोटिस के बावजूद की गई, क्योंकि स्कूल प्रबंधकों ने निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया था।
एबीएसए के अनुसार, शिक्षा क्षेत्र में कुल 16 गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनके खिलाफ पहले ही बीआरसी स्तर से नोटिस जारी कर आवश्यक दस्तावेज और मान्यता पत्र प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया था। बावजूद इसके, कई स्कूलों ने संचालन जारी रखा। शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान एबीएसए ने स्वयं मौके पर पहुंचकर ताला बंदी कर दी और विद्यालय प्रबंधकों को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में संचालन न करने का निर्देश दिया।
तालाबंदी की कार्रवाई एकलव्य कान्वेंट स्कूल हालपुर, ग्रामीण चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल जयनगर, जीडी पब्लिक स्कूल हरदत्तपुर, कार्मल मिशन स्कूल बांसडीह सहित अन्य गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों में की गई।
एबीएसए अनूप त्रिपाठी ने कहा कि बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों में बच्चों का भविष्य असुरक्षित रहता है और यह शिक्षा के मानकों के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी विद्यालय बिना मान्यता के दोबारा संचालन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों में भी हलचल और भय का माहौल है। अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे अपने बच्चों का दाखिला केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ही कराएं, जिससे बच्चों की शिक्षा मानकों के अनुसार हो सके।
0 Comments