"एक पेड़ माँ के नाम 2.0" महाअभियान के तहत बलिया में हुआ वृहद वृक्षारोपण, परिवहन मंत्री और जिलाधिकारी ने की सहभागिता
बलिया।
उत्तर प्रदेश सरकार के 37 करोड़ वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत बुधवार को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में "एक पेड़ माँ के नाम 2.0" महाअभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पौधारोपण से हुई।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, छात्रों व आमजन को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। मंत्री ने कहा कि वृक्षों को माँ के समान संरक्षण दें और उनके पोषण की जिम्मेदारी लें। उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन में उत्तर प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाना अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान है।
कार्यक्रम में 41.528 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया, जिसमें ग्राम विकास विभाग द्वारा 16.64 लाख, वन विभाग द्वारा 11.30 लाख, कृषि विभाग द्वारा 5.10 लाख पौधे तथा पंचायती राज, शिक्षा समेत कुल 23 विभागों की सक्रिय भूमिका रही।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के जयप्रकाश नारायण सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, पूर्व मंत्री नारद राय, सामाजिक वानिकी निदेशक अपूर्व दीक्षित, कुलपति प्रो. संजीत गुप्ता, सचिव लोक निर्माण विभाग प्रकाश बिन्दु, सीडीओ ओजस्वी राज, एसपी ओमबीर सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने भी संबोधन दिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर से रानी दुर्गावती छात्रावास मार्ग पर 5 हेक्टेयर क्षेत्र में 8000 पौधे लगाकर “अटल वन” की स्थापना की गई। यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
समापन पर अपूर्व दीक्षित ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताया और सभी से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने तथा उनके संरक्षण में सहभागी बनने की अपील किया
0 Comments