पुण्यतिथि पर कंबल वितरण कार्यक्रम
सुखपुरा बलिया
गोपाल आईटीआई के संस्थापक गोपाल तिवारी की आठवीं पुण्यतिथि तिथि पर गुरुवार को 262 गरीब, असहाय लोगों के बीच में कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापक की धर्मपत्नी हीरा मनी देवी ने उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर एव दीप प्रज्वलित करने के उपरांत जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कर शुरूआत किया।
इस मौके पर बृजभान चौहान ने उपस्थित सभी लोगों को स्व. तिवारी जी के जीवन काल पर व्यापक प्रकाश डाला।पुष्पांजलि देने वालों मे राजा बाबू राय , व्यास , सभासद जितेंद्र यादव, रितेश तिवारी, प्रवीण तिवारी, सूरज चौहान, प्रधान प्रतिनिधि टाइगर तिवारी, अरविंद पांडे, साहब जी, गांधी राय, दुर्गेश राय, मुकुंद पांडे, मुलायम वर्मा, उपस्थित रहे।विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र तिवारी डूलडूल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर बृजभान चौहान ने उपस्थित सभी लोगों को स्व. तिवारी जी के जीवन काल पर व्यापक प्रकाश डाला।पुष्पांजलि देने वालों मे राजा बाबू राय , व्यास , सभासद जितेंद्र यादव, रितेश तिवारी, प्रवीण तिवारी, सूरज चौहान, प्रधान प्रतिनिधि टाइगर तिवारी, अरविंद पांडे, साहब जी, गांधी राय, दुर्गेश राय, मुकुंद पांडे, मुलायम वर्मा, उपस्थित रहे।विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र तिवारी डूलडूल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments