चाकू के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


थाना सुखपुरा  बलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 322/2024 धारा 109(1) BNS  व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सुखपुरा जिला बलिया से सम्बन्धित 01  अभियुक्त गिरफ्तार ।


बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश 

पुलिस अधीक्षक  विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़/ गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व  अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर तथा प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह सुखपुरा के कुशल नेतृत्व में थाना सुखपुरा पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता । 

6 नवम्बर उ0नि0 राजेश कुमार वर्मा मय हमराही का0 दिनेश कुमार चौधऱी व का0 ह्दय प्रसाद के साथ सम्बन्धित मु0अ0सं0 322/24 धारा 109(1) बीएनएस रवाना होकर देखभाल क्षेत्र व पेण्डिग विवेचना मे कस्बा सुखपुरा मे घूम रहे थे कि मुखबीर खास आकर बताया कि कल रात में मन्नान अंसारी जो चाकू से घटना कारित किया था वह अपने घर से उत्तर की तरफ जो रोड बैसहा के लिये जाती है वही पर कच्ची सड़क के किनारे बैठा है जल्दी करे तो पकड़ा जा सकता है कि मुखबीर की सूचना पर विश्वास करके  मुखविर के बताये स्थान पर पहुँचे वाहन दूर खड़ा किये जहां से मुखविर खास ने बताया कि जो हरे रंग का शर्ट पहना है वही मन्नान है इतना बता कर मुखबीर हट बढ गया । कि हम पुलिस वाले जैसे ही संदिग्ध ब्यक्ति के पास पहुचे तो हम पुलिस वालों को देखकर धान के खेत में भागने लगा कि एक बारगी दबिश देकर हम पुलिस वालो द्वारा घेर घार कर सड़क से 100 मीटर पूरब की तरफ संदिग्ध व्यक्ति को समय करीब 10.30 बजे पकड़ लिया गया पकड़े गये ब्यक्ति से उसका नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम मन्नान अंसारी पुत्र मुन्ना अंसारी उर्फ परवेज आलम निवासी सुखपुरा थाना सुखपुरा जनपद बलिया बताया तथा तलाशी से पहने हुए लोवर में एक अदद् चाकू नीले कपड़े में लिपटा हुआ मिला ।  गिरफ्तार अभियुक्त थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त होने के कारण माननीय न्यायालय बलिया रवाना किया गया ।

1. उ0नि0 राजेश कुमार वर्मा  थाना सुखपुरा,बलिया । 

2. का0 दिनेश कुमार चौधरी थाना सुखपुरा बलिया । 

3. का0 हृदय प्रसाद थाना सुखपुरा,बलिया ।

Post a Comment

0 Comments