पत्नी की कहानी बयान कर रहा पति
सिकन्दरपुर बलिया आजमगढ़ लखनऊ
बलिया जनपद के अंतर्गत सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कोदई गांव निवासी ओमप्रकाश तिवारी पुत्र विजय शंकर तिवारी के द्वारा अपनी कहानी खुद की जुबानी बताया गया है इनका कहना है कि हमारा परिवार हमारे पास रहे और जो हमारी पत्नी के साथ रह रहा है उसका परिवार उसके साथ रहे क्योंकि दो परिवार का मामला है और दोनों परिवार बिखर जाएगा ओमप्रकाश तिवारी का कहना है कि हमने अपने गांव का सारा जायज़त बेच करके के उसके नाम कर दिया वह हमारी नही हो सकी तो वह किसी ओर की होगी फिर भी सब बर्दाश्त करके रखना चाहती हो
यह सभी बात की पुष्टि ओमप्रकाश तिवारी करते है चैनल
का कोई लेना देना नही है
0 Comments