छठ घाट का निरीक्षण करते हुए उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर उनके साथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पांडे
सिकंदरपुर बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश
गुरुवार को उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार और अधिशासी अधिकारी मनोज पाण्डेय, नायब तहसीलदार राजेश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न घाटों का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चतुर्भुज नाथ मंदिर स्थित घाट, किला के पोखर स्थित घाट, रहिलापाली स्थित घाट, लीलकर स्थित घाट, बडढ़ा घाट सहित अन्य घाटों पर छठ पूजा के दृष्टिगत की गयी तैयारियों यथा घाटों की साफ़-सफाई, सुरक्षा एवं प्रकाश की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, घाट पर जाने वाले रास्तों की स्थिति आदि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किए कि घाटों पर साफ-सफाई, पेयजल सहित मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। वही छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों से तैयारी के बाबत जानकारी ली।
0 Comments