छठ पूजा मातम में बदला
सिकंदरपुर बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तर प्रदेश
स्थानीय थाना क्षेत्र के मालदा निवासी अनिल कुमार राजकीय सस्ते गले के दुकानदार थे गुरुवार की सुबह स्नान करके अपने कमरे में बैठे थे तब तक अचानक उनका सीने में दर्द हुआ और पूरा शरीर पसीना से भीग गया परिवार के लोगों के द्वारा तत्काल इलाज हेतु बेल्थरा रोड ले जा रहे थे कि रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया अनिल कुमार मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे इनके द्वारा पूरा परिवार को पालन पोषण करके परिवार के सदस्यों को होनहार बनाया गया था एक इनका छोटा भाई जिला जज भी है इनके द्वारा गरीब दुखियों की मदद करना उनके स्वभाव के अंदर था अनिल कुमार की मौत की खबर जैसे ही मालदा बाजार में मिली छठ पर्व होने के बावजूद भी दुकानदारों के द्वारा उनके दरवाजे पर देखने वाले लोग इकट्ठा हो गए घर के बच्चों को सुबह छठ व्रत करने के लिए केला खरीदने के लिए भेज रहे थे इस समय या घटना हुई छठ का पर्व मातम में बदल गया उनकी मौत की खबर पर उनके भाई सुनील कुमार सुशील कुमार संतोष कुमार पुत्र सोनू वर्मा सुमित वर्मा पुत्री संध्या वर्मा प्रज्ञा वर्मा का रो रो के बुरा हाल है साथ ही मालदा बाजार के व्यापारी भी मातम मना रहे हैं
0 Comments