अपराधियों पर नकेल कसती कोतवाली पुलिस

अपराधियों पर नकेल कसती कोतवाली पुलिस

बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश

थाना कोतवाली, जनपद बलिया द्वारा मु0अ0सं0 558/2024 धारा 304(2) भा0न्या0सं0  व मु0अ0सं0 500/2024 धारा 304 बीएनएस व मु0अ0स0 559/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार व बरामदगी एक अदद मोबाइल व एक अदद अवैध  तमन्चा व तीन अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व छिनैती का 2300 रुपए नगद व घटना मे प्रयुक्त एक अदद मो0सा0टीवीएस राइडर व कायमी मु0अ0स0 559/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

पुलिस अधीक्षक  बलिया विक्रांत वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में  अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया  कृपा शंकर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सर्किल नगर  गौरव कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता ।

घटना 

             3 नवम्बर को वादी के लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 500/24 पंजीकृत किया गया था जिसमें वादी के साथ मोबाइल छिनैती की घटना कारित की गई थी तथा दुसरी घटना दि0 06नवम्बर को वादी द्वारा थाना कोतवाली पर तहरीर दिया गया था कि वादी के साथ ओवर ब्रिज से महुआ मोड की तरफ जाते समय मोबाइल छिनैती की घटना कारित की गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 558/24 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। अज्ञात अभियुक्तगण के विरुद्ध कार्यवाही/अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे । जिस क्रम में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था जिसके क्रम में गिरफ्तारी की गयी है ।

6 नवम्बर को उ0नि0 अजय पाल, उ0नि0 पवन कुमार, का0 अजय यादव ,का0 रिंकू ,का0 आशीष पाण्डेय ,का0 विशाल पाण्डेय के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0 558/2024 धारा 304(2) भा0न्या0सं0  व मु0अ0सं0 500/2024 धारा 304 बीएनएस में मामूर होकर  आते जाते वाहनो की सघनता से चेकिंग करने लगा  कि अचानक दो सवार व्यक्ति फ्लाईओवर  की तरफ से तेज गति से आ रहे थे  संदिग्ध होने की आशंका पर रोकने का इशारा किया गया कि दोनो बाइक सवार पीछे मोडकर भागने की कोशिश किए कि पुलिस वाले मिलकर चारो तरफ से हिकमत अमली व सिखलाए गए तरिको से कुछ दुरी पर घेराबंदी कर अभियुक्तगण 1. दीपक सिंह यादव पुत्र स्व0 शत्रुघ्न यादव नि0 ग्रा0 कोलकला थाना सहतवार जनपद बलिया उम्र 23 वर्ष 2. सिद्धार्थ सिंह पुत्र दिलीप सिंह नि0 ग्रा0 नगहर थाना रसडा जनपद बलिया उम्र 20 वर्ष को पकड लिया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।


Post a Comment

0 Comments