विराट दंगल का आयोजन




विराट दंगल का आयोजन

सुखपुरा (बलिया) -

क्षेत्र के  ग्राम सभा भरखरा में एस एम सी सी कमेटी द्वारा महाबीरी झंडा एवं विराट दंगल का आयोजन किया गया। प्रातः झंडा पूजन के बाद गाजा बाजा और घोड़ो के साथ एक विशाल जुलूस गांव का भ्रमण किया। और दंगल स्थल पर आकर जुलूस समाप्त हो गया। तत्पश्चात कुश्ती का आयोजन शुरू हुआ जिसमें जनपद के अतिरिक्त आसपास के जनपद गाजीपुर ,गोरखपुर ,आजमगढ़, भदोही मऊ ,बनारस  के बड़ी संख्या में पुरुष पहलवान और महिला पहलवानों ने भाग लिया। कुश्ती में लगभग 60 पहलवानों के जोड़ों ने कुश्ती लड़ी ,जिसमें अधिकतर निर्णायक रही। कुछ बराबरी पर भी पहलवान छुटे । कुस्ती का प्रमुख आकर्षण  महिला पहलवानो की कुस्ती और जिला केशरी बलिया राहुल पहलवान और आजमगढ़ के पहलवान रमाशंकर के बीच की कुस्ती रही। कुस्ती के निर्णायक मंडल में रघुनाथ पहलवान, बबलू पहलवान ,और हरेंद्र पहलवान रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक एस एम सी सी कमेटी के सदस्यों के साथ ग्राम सभा के सभी संभ्रांत लोगो का सहयोग रह।

Post a Comment

0 Comments