महापर्व डाला छठ की तैयारी गांव में तेज

महापर्व डाला छठ की तैयारी गांव में तेज

सुखपुरा बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश


लोक आस्था का महापर्व डाला छठ की तैयारी गांव में तेज हो गई है ।छठ घाटों पर साफ सफाई तथा रंग रोगन और प्रकाश की व्यवस्था में गांव के युवक समितियां बना कर 

श्रमदान के जरिए सुन्दर एवं आकर्षक स्थल बनाने मे  जुटे हुए हैं।कस्बे मे अलग अलग कई स्थानों पर व मन्दिरों पर छठ पूजा का आयोजन किया गया है ।संत यती नाथ बाबा छठ पुजा समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों युवक एक सप्ताह से छठ पुजा स्थल की साफ सफाई ,कृत्रीम तालाब बनाने, बेदी बनाने, सजावट, रास्तों की सफाई आदि कार्य अब अन्तिम चरण मे चल रहा हैं कृत्रीम पोखरे का काम आज पूरा कर लिया जायेगा।कृत्रीम तलाब मे पानी भरने का काम बुधवार को पुरा हो जायेगा। समिति के सदस्यों में मुख्य रूप से संजय वर्मा ,राजेश लाल, प्रोफेसर विशाल सिंह, पिंटू बाबा, बिजेंदर पांडे, कमलेश वर्मा ,संजय वर्मा, अशोक सिंह ,मन्नू सिंह,जयराम सिंह ,अश्वनी सिंह, सहित दर्जनों लोगो ने  प्रमुख रूप से दिन रात एक कर श्रमदान से इस कार्य को पूर्ण किए हैं।

Post a Comment

0 Comments