सहतवार पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से कुल 480 पाउच, प्रत्येक पाउच 180 ML की ( कुल मात्रा 84.6 ली0) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अवैध शराब के निष्कर्षण/ परिवहन व व्रिकी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार थानाध्यक्ष सहतवार दिनेश कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व में थाना सहतवार पुलिस टीम को मिली सफलता ।
रविवार को थाना सहतवार पुलिस टीम के उ0नि0 श्री अशोक कुमार शुक्ल मय हमराह फोर्स के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अभियुक्त में निकले थे कि मुखबीर खास की सूचना के आधार पर अभियुक्त राहुल यादव पुत्र लाल चन्द्र यादव निवासी ककरटी सुअरहा थाना बांसडीह जनपद बलिया को 01 बड़े बैग में 7 पेटी 8PM अंग्रेजी पाउच की भरी हुई कुल 336 पाउच व अन्य एक अदद बैग में भरी हुयी 8PM अंग्रेजी पाउच 144 पाउच कुल 480 पाउच एक पाउच 180 ML की कुल मात्रा 84.6 लीटर अवैध अंग्रेजी ठेका शराब के साथ परसिया मोड़ सरकारी स्कूल के पास से समय 08.45 बजे गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 अशोक कुमार शुक्ल , का0 अनिल कुशवाहा
, का0 मो. आसिफ थाना सहतवार जनपद बलिया ।
0 Comments