चेतन किशोर जलालीपुर नई बस्ती निवासी जय शकर गुप्त 3 दिन से लापता
चेतन किशोर नई बस्ती जलालीपुर निवासी 45 वर्षीय पुलिस चौकी के समीप सुतरी पट्टी में बाबा मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं। बीते गुरुवार की शाम को अपने पुत्र वेदांत गुप्त से बोल कर कि मैं बाजार जा रहा हूँ। जिस पर उनके बेटे ने कहा कि अपना मोबाइल लेकर जाइये। जिस पर उन्होंने कहा कि अभी आ रहा हूं और इतना बोलकर दुकान से चले गए।इसके बाद जब काफी देर रात तक वह नहीं आये तो उनका बेटे वेदांत दूकान बंद कर के घर आकर अपनी माँ को पिता के कहीं चले जाने की बात बताई।बेटे की बात सुन कर उनकी पत्नी परेशान हो गई और अपने बच्चों के साथ पति की तलाश करने लगी।इस दौरान दो दिनों तक काफी तलाश के बावजूद उनका कहीं पता नहीं चल पाया। इससे घबराई पत्नी वन्दना गुप्ता ने शनिवार को पुलिस में अपने पति की गुमशुदगमी के बारे में तहरीर दे दिया।


0 Comments