पहियों से मिट्टी हटा दें

 ट्रैक्टर के पहियों और केज पहियों से मिट्टी हटा दें, आपका थोड़ी सी मानवता किसी की जान बचाएगी

बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश


थोड़ी सी सावधानी सड़क दुर्घटना से बचा सकती है

_सभी किसानों एवं ट्रैक्टर मालिकों से अनुरोध है कि बरसात के दिन चल रहे हैं, खेत में ट्रैक्टर का काम करने के बाद ट्रैक्टर को सड़क पर लाने से पहले ट्रैक्टर के पहियों और केज पहियों से मिट्टी हटा दें, आपका थोड़ी सी मानवता किसी की जान बचाएगी। यह संदेश सभी किसानों, ट्रैक्टर मालिकों एवं चालकों तक पहुंचाया जाए तथा सभी समूहों तक जागरूकता फैलाई जाए


Post a Comment

0 Comments