चिकित्सक दिवस विशेष
चिकित्सा दिवस पर जनपद के चार चिकित्सक हुए सम्मानित
लोकतंत्र की आवाज़
घनश्याम तिवारी
बलिया - डॉ सुमिता सिन्हा एवं डॉ सिद्धार्थ मणि दुबे को मिला चिकित्सा भूषण सम्मान
:: डॉ अनिल सिंह एवं डॉ ए के गुप्ता को मिला चिकित्सा रत्न सम्मान
चिकित्सक दिवस के मौके पर सोमवार की रात आईएमए (शाखा बलिया) एवं बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के तत्वाधान में एक सम्मान समारोह हनुमानगंज स्थित एक होटल में किया गया। उक्त सम्मान समारोह में जनपद में चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो चिकित्सकों को "चिकित्सा भूषण 2024" तथा दो चिकित्सकों को "चिकित्सा रत्न 2024" सम्मान से सम्मानित किया गया।
आईएमए की तरफ से जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ सुमिता सिन्हा को भूतपूर्व सीएमएस डॉ अमिता सिंह द्वारा चिकित्सा भूषण सम्मान दिया गया। वहीं जिला महिला अस्पताल स्थित प्रश्वोत्तर केंद्र पर तैनात वरिष्ठ नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सिद्धार्थ मणि दुबे को सेवानिवृत्ति वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर पीके सिंह गहलोत द्वारा "चिकित्सा भूषण 2024"सम्मान से सम्मानित किया गया।
0 Comments