सुखपुरा चट्टी पर चोरों का आतंक

 


सुखपुरा चट्टी पर चोरों का आतंक

बलिया 

सुखपुरा चट्टी पर चोरों का आतंक,  मुर्गा दुकानदार की गुमटी से मुर्गे व बैटरी चोरी, पुलिस गश्त पर सवाल

सुखपुरा। स्थानीय चट्टी पर शनिवार की देर रात चोरों ने एक मुर्गा बेचने वाले दुकानदार की गुमटी को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने गुमटी का ताला तोड़कर उसमें रखे सभी मुर्गे तथा लाइट जलाने के लिए रखी गई एक बड़ी बैटरी चुरा ली। घटना की सूचना पीड़ित दुकानदार सरफराज उर्फ छोटक ने सुखपुरा पुलिस को दे दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरफराज (छोटक) नहर के पास बलिया–सिकंदरपुर मार्ग पर मुर्गा बेचने की दुकान चलाता है। शनिवार की रात रोज की तरह दुकान बंद कर वह अपने घर चला गया था। रविवार की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो गुमटी का ताला टूटा हुआ देख वह दंग रह गया। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि दुकान में रखे सभी मुर्गे और लाइट जलाने के लिए रखी गई बैटरी गायब है। स्पष्ट था कि चोरों ने सुनियोजित तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

पीड़ित दुकानदार ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस की सक्रियता को लेकर लोगों में असंतोष देखा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड के इस मौसम में लोग रात में घरों में दुबके रहते हैं, वहीं कस्बे में रात के समय पुलिस की गश्त न के बराबर है। इसी का फायदा उठाकर चोर आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बीते एक पखवाड़े के भीतर कस्बे में चोरी की यह तीसरी बड़ी घटना है। पहली घटना में चोरों ने एक ही रात वर्मा परिवार के तीन लोगों के हाते में घुसकर घर का सामान चोरी कर लिया। दूसरी घटना कस्बे के भीतर एक निजी विद्यालय में हुई, जहां से चोर टुल्लू पंप और पंखा खोलकर ले गए। अब तीसरी घटना में मुर्गा दुकानदार की गुमटी से पूरा सामान साफ कर दिया गया।

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से कस्बेवासियों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों का आरोप है कि पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है और रात में गश्त नहीं होने के कारण चोर बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments