वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की संपत्ति)
इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल, लिलकर में पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सुनील कुमार रहे। उन्होंने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ अनुशासन और टीम भावना को भी मजबूत करता है।प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो सहित विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। खेलों का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रामेंद्र तिवारी के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया जा रहा है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा, अध्यक्ष धनंजय मिश्रा एवं उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी ने मुख्य अतिथि को बुके, स्मृति-चिह्न एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। खेल आयोजनों में कक्षा 11 एवं 12 (मैथ्स, बायो, कॉमर्स एवं ह्यूमैनिटीज) के विद्यार्थियों के बीच कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया।खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 19 दिसंबर को होगा। समापन समारोह में विजेता टीमों को मुख्य अतिथि के कर-कमलों द्वारा ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किए जाएंगे। पूरे आयोजन के दौरान खिलाड़ियों ने अनुशासन, खेल भावना एवं प्रतिभा का उत्कृष्ट परिचय दिया।कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य योगेश तिवारी सहित शिक्षक प्रज्वल राय, मिथिलेश यादव, गौरव केसरी, अनतोष सिंह, राजवीर सिंह एवं दिलीप कुमार सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।


0 Comments