जिगरी दोस्तों की मौत, दो गंभीर घायल
कार की खुशियाँ मातम में बदलीं: दुकान में घुसी मारुति 800, दो जिगरी दोस्तों की मौत, दो गंभीर घायल
मगलवार की देर रात करीब 11:30 बजे सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम धरहरा पेट्रोल पम्प के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। सुखपुरा से बलिया की ओर जा रही मारुति सुजुकी 800 कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के बाईं ओर स्थित एक दुकान में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
इस हृदयविदारक हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही थाना सुखपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल बलिया भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है।
मृतकों की पहचान अपायल निवासी अभिषेक सिंह उर्फ धुरान (24) और रोहित सिंह परिहार उर्फ लड्डू (25) के रूप में हुई है। वहीं, सुजीत तुरहा (21) और आदित्य वर्मा (22) गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि चारों युवक आपस में गहरे दोस्त थे। आदित्य ने मात्र पांच दिन पहले ही मारुति 800 कार खरीदी थी। इसी खुशी में उसने सुखपुरा के एक होटल में दोस्तों को पार्टी दी थी। खाना खाने के बाद सभी दोस्त रोहित को जिराबस्ती छोड़ने के लिए कार से निकले थे, लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। रोहित वर्तमान में जिराबस्ती में ही रह रहा था।
घटना के बाद कुछ देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए यातायात को सुचारु कराया। इस हादसे से अपायल और जिराबस्ती गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। जिन घरों में कुछ घंटे पहले खुशियाँ थीं, वहां अब मातम पसरा हुआ है। दोस्तों की हँसी और जश्न एक ही रात में खामोशी और आँसुओं में बदल गया।



0 Comments