विश्व एड्स दिवस पर जिले में जागरूकता परेड एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित

 

विश्व एड्स दिवस पर जिले में जागरूकता परेड एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित
जागरूकता बढ़ाने को जनभागीदारी पर जोर, 269 लोगों की हुई जांच

बलिया। 

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला क्षय रोग कार्यालय एवं अमर शहीद चेतना संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में HIV/AIDS के प्रति जागरूकता को लेकर भव्य परेड एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय बलिया से रेलवे स्टेशन तक निकाली गई इस परेड में 93 बटालियन के जवानों, ANM छात्राओं तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्ण सहभागिता दर्ज कराई। परेड का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव वर्मन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया।



उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की थीम “बाधाएं दरकिनार, HIV पर सटीक प्रहार” को आधार बनाकर परेड शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। मार्ग में प्रतिभागियों ने “एड्स का ज्ञान बचाए जान”, “जन-जन को बतलाना है, एड्स को दूर भगाना है”, “हिन्दू–मुस्लिम–सिख–ईसाई, एड्स का खतरा सबको भाई” जैसे प्रभावी नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। राहगीरों में संदेश पहुंचाने के लिए पोस्टर एवं पेम्फलेट भी वितरित किए गए।

रेलवे स्टेशन पहुंचकर जलपान के साथ परेड का समापन हुआ। इसी क्रम में अमर शहीद चेतना संस्थान द्वारा रेलवे स्टेशन बलिया एवं मालगोदाम फेफना में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए, जिनमें बड़ी संख्या में लोग जांच के लिए पहुंचे। शिविरों में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ दवा वितरण किया गया तथा HIV की निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

कार्यक्रम के दौरान दोनों शिविरों में कुल 269 लोगों की जांच की गई, जिनमें 3 लोग HIV स्क्रीनिंग में रिएक्टिव पाए गए। चिकित्सा टीम द्वारा इन्हें आगे की पुष्टि जांच के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों को HIV संक्रमण से बचाव के उपाय, सुरक्षित व्यवहार और समय-समय पर जांच कराने की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

अभियान की रूपरेखा और प्रबंधन की जिम्मेदारी निभा रहे कार्यक्रम प्रबंधक अमरदीप विश्वकर्मा ने बताया कि इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को HIV की जांच के प्रति प्रेरित करना और समाज में फैल रही भ्रांतियों को दूर करना है। उन्होंने कहा कि समय रहते जांच और उपचार से HIV पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव सिंह सेंगर, अनूप कुमार, अभिषेक सिंह, हवलदार जितेन्द्र सिंह, संता राय तथा 93 बटालियन की GCI निक्की का विशेष योगदान रहा।
इस संयुक्त आयोजन के माध्यम से जिले में HIV/AIDS जागरूकता को लेकर सकारात्मक संदेश गया और लोगों में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर नई चेतना जागृत हुई।

Post a Comment

0 Comments