शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर मिला प्रशस्ति-पत्र
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करते हुए शत-प्रतिशत प्रपत्र संग्रह व डिजिटाइजेशन का लक्ष्य पूरा करने वाले 13 बीएलओ को शनिवार को उपजिलाधिकारी/ईआरओ सिकंदरपुर सुनील कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। तहसील सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में समस्त एईआरओ की उपस्थिति रही, जहां उपजिलाधिकारी ने सभी चयनित बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतांत्रिक प्रक्रिया का आधार है और इसमें बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि समयबद्धता, पारदर्शिता और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए इन 13 बीएलओ ने अपने क्षेत्र में सौ प्रतिशत प्रपत्र संग्रह एवं डिजिटल प्रविष्टि का कार्य पूरा किया है, जो प्रशंसनीय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अन्य बीएलओ भी इससे प्रेरणा लेकर लक्ष्य प्राप्ति में तेजी लाएंगे।
कार्यक्रम में मौजूद एईआरओ अधिकारियों ने भी बीएलओ की प्रतिबद्धता की सराहना की और कहा कि एसआईआर अभियान को सफल बनाने में फील्ड स्तर पर कार्य कर रहे कार्मिकों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। सम्मान पाने वाले बीएलओ ने उपजिलाधिकारी एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया तथा आगे भी बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया।
इस सम्मान समारोह के माध्यम से प्रशासन ने साफ संदेश दिया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को हमेशा प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि क्षेत्र में चुनावी कार्यों की गुणवत्ता और अधिक सुदृढ़ हो सके।


.jpg)


0 Comments