17 बीएलओ सम्मानित

 17 बीएलओ सम्मानित

सिकंदरपुर तहसील में 17 बीएलओ सम्मानित, उपजिलाधिकारी ने की सराहना


सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की संपत्ति)





विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची के शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को बुधवार को तहसील सभागार में सम्मानित किया गया। कुल 17 बीएलओ, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में 100 प्रतिशत मतदाताओं को बीएलओ ऐप पर डिजिटाइज़्ड किया, उन्हें उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर सुनील कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस उपलब्धि को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया।

सम्मान समारोह में उपजिलाधिकारी ने सभी बीएलओ की मेहनत, लगन और जिम्मेदारी के प्रति निष्ठा की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण और डिजिटाइजेशन न केवल चुनावी प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाता है, बल्कि पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित करता है। ऐसे अधिकारियों की भूमिका लोकतंत्र की नींव को और मजबूत करती है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर रजनीश कुमार, नायब तहसीलदार सी.पी. यादव, खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर  पंकज सिह  एवं पंदह  अनूप गुप्ता विशेष तौर पर उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने बीएलओ के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि समयबद्धता और सटीकता के साथ किया गया यह कार्य आगामी चुनाव व्यवस्था में काफी सहायक होगा। कार्यक्रम के अंत में उपजिलाधिकारी ने उपस्थित सभी कार्मिकों को आगे भी इसी तरह निष्ठा और लगन के साथ सरकारी दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। समारोह में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बीएलओ के प्रयासों का उत्साहवर्धन किया।

Post a Comment

0 Comments