झुन्नू का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा मांगपत्र
बांसडीह तहसील में पूर्व जिला पंचायत सदस्य नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा मांगपत्र
बांसडीह/बलिया
विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान की मांग को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बांसडीह तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र में सड़क मरम्मत, बिजली व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति सुधार, राजस्व संबंधित कार्यों में तेजी तथा लंबित मामलों के निस्तारण जैसी प्रमुख मांगों को जोरदार ढंग से उठाया गया।
इस मौके पर झुन्नू ने कहा कि क्षेत्र की समस्याएं लंबे समय से उपेक्षित हैं, जिससे आमजन को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाए और जनता की शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।



0 Comments