करम्मर मठिया में आग लगने से झोपड़ी जलकर राख, परिवार बेघर
खेजूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करम्मर के मठिया में मंगलवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दुर्गावती देवी पत्नी भिखू राजभर की रिहायशी झोपड़ी में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई।
आग इतनी भयावह थी कि आसपास मौजूद लोग भी करीब जाने की हिम्मत नहीं कर सके। इस हादसे में घर में रखा सारा सामान जल गया। लगभग छह कुंतल गेहूं, 15 कुंतल धान, दो कुंतल सरसों, खाने के लिए रखा गया अनाज, कपड़े, चारपाई समेत पूरा गृहस्थी का सामान राख हो गया। इतना ही नहीं, झोपड़ी के पास खड़ी गांव के ही रजनीश यादव की मोटरसाइकिल भी जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई।
आग लगने की घटना से पीड़ित परिवार पूरी तरह बेघर हो गया और परिवार ने पूरी रात खुले आसमान के नीचे बिताई। बुधवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह के प्रतिनिधि विश्राम सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को तत्काल राहत सामग्री मुहैया कराई। उन्होंने पांच कंबल, दो तिरपाल, चावल, आटा, दाल, घी और नगद सहायता राशि प्रदान की।
साथ ही विश्राम सिंह ने प्रशासन से फोन पर बात कर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का निर्देश दिया। मौके पर पूर्व प्रधान राजेश सिंह, निरंजन सिंह, राजन सिंह, करण यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।



0 Comments