डेढ़ घंटे तक चलता रहा चोरी का तमाशा!

डेढ़ घंटे तक चलता रहा चोरी का तमाशा! 

हनुमान मंदिर सहित तीन घरों से हजारों की चोरी, पुलिस हाथ पर हाथ धरे

सुखपुरा (बलिया): 



संत यति नाथ बाबा मंदिर के पास सोमवार रात चोरों ने बेखौफ होकर हनुमान मंदिर और तीन सगे भाइयों के घरों में ताबड़तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर का घंटा, पूजन सामग्री, दानपात्र की नकदी सहित घरों से क्विंटलों धान, साइकिल और कीमती कृषि उपकरण उड़ा दिए, जबकि घरों में सो रहे लोग कुछ भी नहीं जान सके।

चोर चहारदीवारी फांदकर घरों के बरामदे तक पहुंचे और दरवाजों के बाहर रखा सारा सामान उठा ले गए। हैरानी की बात यह रही कि चोर करीब डेढ़ घंटे तक मौके पर डटे रहे और आराम से वारदात को अंजाम देते रहे, लेकिन परिवार के लोग गहरी नींद में सोते रहे।

सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में देखा जा रहा है कि चोर एक-एक कर सामान उठाकर ले जाते रहे। इतना ही नहीं, चोरों को किसी का डर तक नहीं था।

सुबह घटना सामने आने के बाद पीड़ित परिवारों में अफरा-तफरी मच गई और तत्काल डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची सुखपुरा पुलिस ने मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त नाम की चीज खत्म हो चुकी है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि इलाके में सुरक्षा का भरोसा कायम हो सके।


Post a Comment

0 Comments