पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर,

पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर,

भलुही में स्व. हृदय नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर, का आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथिसांसद नीरज शेखर रहे 


सुखपुरा (बलिया)। समीपवर्ती ग्राम पंचायत भलुही में पूर्व प्रधान तथा केन्द्रीय उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष स्व. हृदय नारायण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि शुक्रवार को सादगी और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि सभा एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यसभा सांसद नीरज शेखर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत स्व. सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना से हुई। बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक इस अवसर पर उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों की टीम ने क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा आंखों की जांच के बाद जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। अन्य मरीजों को विभिन्न रोगों के अनुसार निःशुल्क दवाएं भी दी गईं। ग्रामीणों ने इस पहल को अत्यंत उपयोगी बताते हुए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व. हृदय नारायण सिंह के सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी। उनकी सरलता, सामाजिक सरोकार और गांव के विकास के प्रति समर्पण को भुलाया नहीं जा सकता। उनके पुत्र इंद्रपाल सिंह उर्फ सोनू सिंह ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों और ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पिता की जनसेवा की सोच को आगे बढ़ाने का संकल्प परिवार और ग्रामवासियों का है।

स्वास्थ्य शिविर में डॉ. आर.के. श्रीवास्तव एवं डॉ. अनूप के नेतृत्व में लगभग 225 मरीजों का परीक्षण एवं उपचार किया गया। मरीजों में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल रहे।

कार्यक्रम में संजय भारती, द्विजेंद्र मिश्रा, अरविंद सिंह, पदुमदेव सिंह, रघुनाथ सिंह, जनार्दन उपाध्याय, पूर्व प्रमुख गड़वार संजय सिंह, राघव सिंह, मंटू सिंह, भृगुनाथ सिंह, संजय यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments